rte mp online admission form 2025-26: आरटीई मध्यप्रदेश ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म 2025-26

  मध्यप्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र, भोपाल कि तरफ से  rte mp online admission form 2025-26, आरटीई मध्यप्रदेश ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म 2025-26 के लिए तिथियाँ निर्धारित कर दी गई है , जो कि दिनांक 07/05/2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक 21/05/2025 तक जारी रहेंगें ! इसके द्वारा कमजोर वर्ग के बच्चों, असुविधाग्रस्त समुदायों, आदि विभिन्न श्रेणियों   के निचले तबके के बच्चे, गंभीर बिमारियों से ग्रसित  माता-पिता की संतानों और भी श्रेणियाँ  sc/st/bpl से ऑनलाइन मांगे  गए है !

rte mp online admission form 2025-26

1. निशुल्क आवेदन हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया:-

प्रवेश लेने के लिए योग्य /पात्र आवेदन अपने वार्ड या आस-पास के प्राइवेट स्कूलों में आवेदन कर सकते है ! इसके लिए आवेदक के पास पोर्टल पर उलब्ध प्राइवेट स्कूलों का चुनाव करना होगा ! आवेदक  को समग्र आईडी और आधार कार्ड का  ऑनलाइन सत्यापन करने के पश्चात  rte mp online admission form 2025-26, आरटीई मध्यप्रदेश ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म 2025-26 के लिए आवेदन भरना है !

2. सत्यापन केंद्र पर मूल दस्तावेजों का सत्यापन:-

सफलतापूर्वक  rte mp online admission form 2025-26, आरटीई मध्यप्रदेश ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म 2025-26 के लिए आवेदन करने के बाद आवेदक को निर्धारित दिनांक एवं निर्धारित सत्यापन केंद्र पर अपने समस्त मूल दस्तावेजों का सत्यापन करवाना अत्यन्त आवश्यक है ! त्रुटिरहित दस्तावेजों का सत्यापन करवाने वाले आवेदकों को ऑनलाइन लाटरी द्वारा प्राइवेट स्कूल का आवंतन किया जायेगा !

3. क्या रहेगा आरटीई टाइम फ्रेम:-

rte mp online admission form 2025-26, आरटीई मध्यप्रदेश ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म 2025-26 के लिए राज्य शिक्षा केंद्र , भोपाल  आरटीई टाइम फ्रेम निर्धारित किया गया है जो निम्न प्रकार से क्रियान्वित रहेगा !

rte mp online admission form 2025-26
4. प्रवेश के लिए पात्रता:-
आरटीई मध्यप्रदेश ऑनलाइन एडमिशन में पात्रता रखने वाले आवेदकों को निम्न दो  श्रेणियों में रखा गया है  --
(1) वंचित समूह 
अ. अनु. जाति 
ब. अनु. जनजाति 
स. वनभूमि के पट्टाधारी परिवार 
द. विमुक्त जाति 
य. नि:शक्त बालक ( प्रमाण पत्र के आधार पर )
र. एच.आई.वी ग्रसित बालक 
(2) कमजोर वर्ग 
अ. गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले बच्चें
ब. अनाथ बच्चें
स. कोविड-19 में अनाथ हुए बच्चें 

5. आयु सीमा की गणना/निर्धारण:-
 rte mp online admission form 2025-26, आरटीई मध्यप्रदेश ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म 2025-26 के लिए नई शिक्षा निति के अंतर्गत कक्षा के अनुसार ही आयु सीमा का निर्धारण किया गया है ! जिसकों निम्न प्रकार से समझा जा सकता है ! 
दस्तावेजों के  सत्यापन के समय आवेदक के पास आयु सम्बंधित सभी मूल दस्तावेज होने आवस्यश्यक है !

6. आवश्यक दस्तावेज :-
 rte mp online admission  आरटीई मध्यप्रदेश ऑनलाइन एडमिशन  के लिए  आवेदक को निम्नलिखित दस्तावेजों कि आवश्यकता पड़ेगी !
(1) जाति प्रमाण पत्र बालक/माता-पिता 
(2) मूल निवास प्रमाण पत्र बालक/माता-पिता 
(3) समग्र आईडी बालक 
(4) आधार कार्ड बालक और माता - पिता 
(5) राशन कार्ड /परिवार कार्ड 
अधिक जानकारी के लिये नोटीफीकेशन Download करने के लिए Click Here








Post a Comment (0)
Previous Post Next Post