RTE ONLINE REQUIRE DOCUMENTS: आरटीई ऑनलाइन के लिए आवश्यक दस्तावेज:
RTE के अंतर्गत योग्य बालक/बालिकाओं द्वारा भरवाए जाने वाले आवेदनों में महतवपूर्ण आबश्यक दस्तावेज जो की आवेदन करते समय अभिभावक के पास होने जरुरी है ! के बिना अभिभावक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकेगा,करवा पायेगा ! अप्रेल माह में आवेदन ऑनलाइन करवाये जाने की संभावना है ! अत: आवेदन करते समय अभिभावक के पास निम्न दस्तावेजों कि उपलब्ता आवश्यक होगी !
1. Aadhaar card of boy/girl: बालक / बालिका का आधार कार्ड :- यह सबसे जरुरी दस्तावेज है ! आधार कार्ड के बिना आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पायेंगे ! यह भी सुनिश्चित कर ले की बालक / बालिका की जो जन्म दिनांक जन्म प्रमाण - पत्र में अंकित है, वही आधार कार्ड में अंकित होनी आवश्यक है ! क्योंकि आधार कार्ड में अंकित नाम और जन्म दिनांक में RTE में एडमिशन होने के उपरांत किसी भी प्रकार का बदलाव/ परिवर्तन संभव नहीं है ! समय रहते अभिभावक बालक / बालिका आधार कार्ड जन्म प्रमाण - पत्र के साथ अवश्य बनवा लेवें !
2. Birth certificate of boy/girl: बालक / बालिका का जन्म प्रमाण - पत्र :- यह जरुरी दस्तावेज में दूसरा महत्वपूर्ण दस्तावेज है ! जन्म प्रमाण - पत्र के बिना आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पायेंगे ! यह भी सुनिश्चित कर ले कि बालक / बालिका की जो जन्म दिनांक जन्म प्रमाण - पत्र में अंकित है, वही आधार कार्ड में अंकित होनी जरुरी है ! दोनों दस्तावेजों में समानता होनी आवश्यक है क्योंकि आधार कार्ड में अंकित नाम और जन्म दिनांक से RTE में एडमिशन होने के उपरांत किसी भी प्रकार का बदलाव/ परिवर्तन संभव नहीं है ! आप आधार कार्ड में संशोधन करवा सकते है, परन्तु जन्म प्रमाण पत्र में संशोधन नहीं करवाना संभव नहीं होगा ! समय रहते अभिभावक बालक / बालिका का जन्म प्रमाण - पत्र अवश्य बनवा लेवें !
3. Caste Certificate: जाति-प्रमाण पत्र :- इसके बाद यह तीसरा आवश्यक दस्तावेज है ! जाति- प्रमाण पत्र यह बालक / बालिका कि जाति को इंगित करता है ! वर्तमान में सभी जातियों के लिए जाति प्रमाण पत्र एक अति आवश्यक दस्तावेजों कि श्रेणी में आता है ! तथा यह सभी सरकारी - गैर सरकारी योजना, कार्य , अध्ययन, सेवा आदि के लिए महत्व रखता है ! RTE ONLINE APPLICATION में यह जरुरी दस्तावेज है !
4. Basic address proof:मूल निवास प्रमाण - पत्र :-इसके बाद यह चौथा जरुरी आवश्यक दस्तावेज है ! मूल निवास प्रमाण पत्र यह बालक / बालिका के मूल निवास स्थान को इंगित करता है ! वर्तमान में सभी प्रकार आवेदनों के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र एक अति आवश्यक दस्तावेजों कि श्रेणी में आता है ! तथा यह सभी सरकारी - गैर सरकारी योजना, कार्य , अध्ययन, सेवा आदि के लिए महत्व रखता है ! RTE ONLINE APPLICATION में यह जरुरी दस्तावेज है !
5. income certificate:आय प्रमाण पत्र :-इसके बाद यह पांचवा जरुरी आवश्यक दस्तावेज है ! आय प्रमाण पत्र यह बालक / बालिका कि पारिवारिक वार्षिक इंगित करता है ! वर्तमान में सभी प्रकार आवेदनों के लिए आय के आधार पर अति आवश्यक दस्तावेजों कि श्रेणी में आता है ! तथा यह सभी सरकारी - गैर सरकारी योजना, कार्य , अध्ययन, सेवा आदि के लिए महत्व रखता है ! RTE ONLINE APPLICATION में यह जरुरी दस्तावेज है !
6. आय प्रमाण पत्र कि आवश्यकता GEN और OBC CATEGORY के बालक /बालिकाओं के लिए आवश्यक है !जिनकी सालाना वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम हो ONLINE APPLY के योग्य माने जाते है ! RTE के अंतर्गत इसके नियमों में कई फेरबदल किये जाते है ! इस बार वार्षिक आय का दायरा क्या रखा जाता है, ये भी देखने वाली बात होगी !
7. इसके अलावा जो भी श्रेणियाँ है के साथ SC/ST से सम्बन्ध रखने वाले बालक/बालिकाओं को आय प्रमाण पत्र कि आवश्यकता नहीं होती है ! RTE के लिये आय प्रमाण पत्र का प्रारूप निचे दिये गए link से प्राप्त का सकते है !