Rte Online Form Apply Rajasthan:आरटीई ऑनलाइन फॉर्म राजस्थान: दिनांक 25.03.2025 से लेकर 07.04.2025 तक आवेदन करें !

 Rte Online Form Apply Rajasthan

आरटीई ऑनलाइन फॉर्म राजस्थान: दिनांक 25.03.2025 से लेकर 07.04.2025 तक आवेदन करें !

     राजस्थान राज्य के लिए प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा तिथियों का निर्धारण करते हुए  Rte के अंतर्गत  Online Form लेने प्रारंभ कर दिए है ! दिनांक 25.03.2025 से लेकर 07.04.2025 तक अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे ! इसमें योग्य बालक/बालिकाओं ले लिए निर्धारित आवेदन तिथियों में मध्य अभिभावक आवेदन कर पाएंगे 

Rte Online

* Rte के अंतर्गत राजस्थान राज्य के  सत्र 2025-26 के लिए Online Application Form  प्रारम्भ कर दिए है !
दिनांक 07.04.2025 तक निर्धारित दस्तावेजों के अनुसार  सफलतापूर्वक आवेदन करने के पश्चात राज्य स्तर पर एनआईसी द्वारा दिनांक 07.04.2025 ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालक/बालिकाओं वरीयता क्रम का निर्धारण होगा 

ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालक/बालिकाओं वरीयता क्रम में निजी विद्यालय / प्राइवेट स्कूल की कोई भूमिका/हस्तक्षेप नहीं होता है ! समस्त अभिभावक इसके लिए किसी भी विद्यालय में बिना जानकारी के पूछताछ हेतु अपना काफी समय ख़राब करते है ! क्योंकि वरीयता क्रम निर्धारण निर्धारित होने के बाद अभिभावक को आवेदन में अपलोड किये गए दस्तावेजों के साथ प्राथमिकता क्रम के आधार पर कुल भरी गई 5 स्कूलों में से कोई  एक स्कूल में जिसका कि सबसे न्यूनतम वरीयता क्रमांक है ! सम्बन्धी दस्तावेज जमा करवाने होते है 

* अभिभावक यह सुनिश्चित कर लें कि आवश्यक दस्तावेज जमा करने मात्र से प्रवेश का अधिकार नहीं मिलता है यह आरटीई ऑनलाइन द्वारा उपलब्ध सीट पर पोर्टल ऑटोमेटिक प्रवेश देता है। नर्सरी कक्षा में नए प्रवेश होने के पश्चात सीट उपलब्ध हो पाती है इसके अलावा यूकेजी क्लास के बच्चे प्रमोट हो कि फर्स्ट क्लास में जाते हैं तो उनका पार्टी सीट पर चयन पहले हो जाता है। फर्स्ट क्लास में 20 बच्चों के ऊपर आरटीई के नियम अनुसार पांच बच्चों का ही एडमिशन किया जा सकता है अगर नए विद्यार्थी आकर क्लास के बच्चों का आंकड़ा 20 से 40 होता है तो इस मामले में आगे द्वितीय चरण में पांच और बच्चों का एडमिशन फर्स्ट क्लास में संभावित होगा 

* दिनांक 9 में से 15 जुलाई 2025 तक पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट पर ऑटोमेटिक विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा उपलब्ध कक्षा में छात्रों की संख्या के अनुसार आवेदन मिशन के जा सकेंगे कंफर्म किया जा सकेंगे।

* इसके आगे आदित्य चरण जो दिनांक 16 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक रहेगा जिसमें यह होगा कि जैसे-जैसे नए विद्यार्थी नर्सरी और फर्स्ट क्लास में प्रवेश लेंगे उनके अनुसार बचे हुए आरटीईआवेदन पर सीटों का यह करके उन्हें कंफर्म किया जाएगा।

 * तीसरा और अंतिम चरण दिनांक 6 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक चलेगा यह अंतिम चरण होगा 6 अगस्त से 31 अगस्त तक के नए नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार बचे हुए आरटीई आवेदनों को सीट प्रदान की जाएगी यह सब पार्टी पोर्टल द्वारा ऑनलाइन निर्धारण किया जाता है इनके चयन में  किसी प्राइवेट स्कूल से कोई तालुक नहीं होता है।

* अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वह अपना आवेदन निर्धारित समय सीमा में सबसे पहले का मन बनाएं क्योंकि सबसे पहले आवेदन करने पर उन्हें सीट प्रथम चरण में ही उपलब्ध हो सकती है इसकी संभावना पूरी पूरी  है  ।

* यह पोर्टल आपको सूचना पहुंचाने के लिए बनाया गया है इसमें आरटीई से संबंधित समस्त प्रकार की जानकारियां उपलब्ध होती हैं इसके इसमें किसी भी प्रकार की जानकारी इस अगर आप संतुष्ट नहीं होते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट से पता कर सकते हैं।

*आरटीई पोर्टल पर आपको देश के सभी राज्यों में चल रहे आरटीई अधिनियम के अंतर्गत प्रवेश कार्यक्रम की समस्त सूचनाओं आपको समय पर प्रदान की जाती हैं तो इसके लिए हमारे पोर्टल पर लगातार बने रहिए ताकि आपको प्रवेश संबंधित सभी जानकारियां और सूचनाओं प्राप्त होती रहे ताकि आप किसी भी जानकारी के अभाव में अपना आवेदन या अपना प्रवेश सुनिश्चित करने में असमर्थ नहीं रहे ।




 




Post a Comment (0)
Previous Post Next Post